हरी नाम नहीं तो जीना क्या भजन हिंदी लिरिक्स ।। Hari Naam Nahi Toh Jeena Kya Bhajan Lyrics in Hindi

हरी नाम नहीं तो जीना क्या लिरिक्स

हरी नाम नहीं तो जीना क्या
अमृत है हरी नाम जगत में,
हरी नाम नहीं तो जीना क्या
अमृत है हरी नाम जगत में,
इसे छोड़ विषय रस पीना क्या

काल सदा अपने रस डोले,
ना जाने कब सर चढ़ बोले।
हर का नाम जपो निसवासर,
इसमें बरस महीना क्या॥
हरी नाम नहीं तो जीना क्या.....

भूषन से सब अंग सजावे,
रसना पर हरी नाम ना लावे।
देह पड़ी रह जावे यही पर,
फिर कुंडल और नगीना क्या॥
हरी नाम नहीं तो जीना क्या.....

तीरथ है हरी नाम तुम्हारा,
फिर क्यूँ फिरता मारा मारा।
अंत समय हरी नाम ना आवे,
फिर काशी और मदीना क्या॥
हरी नाम नहीं तो जीना क्या.....

हरी नाम नहीं तो जीना क्या
अमृत है हरी नाम जगत में,
इसे छोड़ विषय रस पीना क्या।


Tags:

अमृत है हरी नाम जगत में lyrics
जो प्रेम गली में आया नहीं lyrics
हरि नाम नहीं तो जीना क्या लिरिक्स
अरे हम कब होंगे बृजवासी लिरिक्स
हरि नाम नहीं तो जीना क्या रिंगटोन
मैथिली ठाकुर का भजन 2020 का
मैथिली ठाकुर के लोकगीत
प्रभु नाम में क्या बंदिश लिरिक्स
 

Post a Comment

Previous Post Next Post