ना जाने कौन से गुण पर दयानिधि रीझ जाते हैं भजन हिंदी लिरिक्स ।। Na Jane Kaun Se Gun par Bhajan Hindi Lyrics

ना जाने कौन से गुण पर दयानिधि रीझ जाते हैं भजन 

ना जाने कौन से गुण पर, दयानिधि रीझ जाते हैं ।
यही सद् ग्रंथ कहते  हैं, यही हरि भक्त गाते हैं ॥

नहीं स्वीकार करते हैं, निमंत्रण नृप सुयोधन का ।
विदुर के घर पहुँचकर भोग छिलकों का लगाते हैं ॥

न आये मधुपुरी से गोपियों की दु:ख व्यथा सुनकर।
द्रुपदजा की दशा पर, द्वारका से दौड़े आते हैं ॥

न रोये बन गमन में श्री पिता की वेदनाओं पर ।
उठा कर गीध को निज गोद में आँसु बहाते हैं ॥

कि जाने कौन से गुण पर, दयानिधि रीझ जाते हैं ।
यही सद् ग्रंथ कहते  हैं, यही हरि भक्त गाते हैं ॥

नहीं स्वीकार करते हैं, निमंत्रण नृप दुर्योधन का ।
विदुर के घर पहुँचकर, भोग छिलकों का लगाते हैं ॥

न आये मधुपुरी से गोपियों की, दु: ख कथा सुनकर ।
द्रुपदजा की दशा पर,  द्वारका से दौड़े  आते हैं ॥

न रोये बन गमन में , श्री पिता की वेदनाओं पर ।
उठा कर गीध को निज गोद में , आँसु बहाते हैं ॥

कठिनता से चरण धोकर मिले कुछ 'बिन्दु' विधि हर को ।
वो चरणोदक स्वयं केवट के घर जाकर लुटाते हैं ॥


Tags:

न जाने कौन से गुण पर लिरिक्स
प्रबल प्रेम के पाले पड़ कर प्रभु को नियम बदलते देखा
यही हरि भक्त कहते हैं
प्रभु मुझको सेवक बनाना पड़ेगा
अगर आप मोहन मुकर जायेंगे
बिंदु जी का भजन
दशा मुझ दीन की भगवन

Post a Comment

Previous Post Next Post