सावरे से मिलने का सत्संग ही बहाना है भजन
सावरे से मिलने का सत्संग ही बहाना है ।
सारे दुःख दूर हुए, दिल बना दीवाना है ।
चलो सत्संगे में चलें, हमे हरी गुण गाना है ॥
कहाँ कहाँ ढूँढा तुझे, कहाँ कहाँ पाया है ।
भक्तो के हृदय में मेरे श्याम का ठीकाना है ॥
राधा ने पाया तुझे मीरा ने पाया तुझे ।
मैंने तुझे पा ही लिया, मेरे दिल में ठिकाना है ॥
सत्संगे में आ जाओ, संतो संग बैठ जाओ ।
संतो के हृदय में, मेरे श्याम का ठिकाना है ॥
मीरा पुककर रही, आवो मेरे बनवारी ।
विष भरे प्याले को, तुने अमृत बनाना है ॥
शबरी पुककर रही, आओ मेरे रघुराई ।
खट्टे मीठे बेरों का तोहे भोग लगाना है ॥
द्रोपती पुकार रही, आवो मेरे कृष्णाई ।
चीर को बढाना है, तुम्हे लाज को बचाना है ॥
मथुरा में डूंडा तुझे, गोगुल के पाया है ।
वृन्दावन की गालिओ में मेरे श्याम का ठिकाना है ॥
Tags:
sanware se milne ka satsang hi bahana hai anirudhhacharya
श्याम तुझे मिलने का सत्संग ही बहाना है लिरिक्स
सवेरे से मिलने का lyrics
अनिरुद्धाचार्य जी महाराज
श्याम तुझे मिलने का सत्संग ही बहाना है रिंगटोन डाउनलोड
सांवरे से मिलने का
सतगुरु से मिलने का सत्संग ही बहाना है
मीरा पुकार रही आओ मेरे गिरधारी भजन
shyam tuje milne ka satsang hi bahana hai mp3 download
shyam se milne ka satsang hi bahana hai lyrics
सांवरे से मिलने का सत्संग ही बहाना है लिरिक्स
shyam tuje milne ka satsang hi bahana hai mp3 download
सतगुरु से मिलने का सत्संग ही बहाना है
sanware se milne ka lyrics