जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं भजन भजन लिरिक्स
जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं,
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं।
मेरी नैयाँ चलती है पतवार नहीं होती,
किसी और की मुझको दरकार नहीं होती,
मैं डरता नहीं रस्ते सुनसान आते हैं।
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं।
कोई याद करे इनको दुःख हल्का हो जाए,
कोई भक्ति करे इनकी ये उनका हो जाए,
ये बिन बोले सब कुछ पहचान जाते हैं,
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं।
ये इतने बड़े हो कर दीनों से प्यार करे,
अपने भगतो के दुख पल में स्वीकार करे,
हर भक्तों का कहना ये मान जाते हैं,
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं।
Tags:
जब कोई नहीं आता मेरे बाबा आते हैं मेरे दुख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं
jab koi nahi aata mere shyam aate hai ringtone download
क्यों घबराऊ मैं मेरा तो श्याम से नाता है
मेरा आपकी कृपा से लिरिक्स
जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं लिरिक्स
अनिरुद्धाचार्य जी महाराज
जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं रिंगटोन डाउनलोड