सीता राम सीता राम सीताराम कहिये भजन लिरिक्स हिंदी में ।। Sita Ram Sita Ram Kahiye Bhajan Lyrics In Hindi

सीता राम सीता राम सीताराम कहिये भजन

 सीता राम सीता राम सीताराम कहिये,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
सीता राम सीता राम सीताराम कहिये,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

मुख में हो राम नाम राम सेवा हाथ में,
तू अकेला नाहिं प्यारे राम तेरे साथ में
विधि का विधान जान हानि लाभ सहिये,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

किया अभिमान तो फिर मान नहीं पायेगा,
होगा प्यारे वही जो श्री रामजी को भायेगा
फल आशा त्याग शुभ कर्म करते रहिये,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

ज़िन्दगी की डोर सौंप हाथ दीनानाथ के,
महलों मे राखे चाहे झोंपड़ी मे वास दे
धन्यवाद निर्विवाद राम राम कहिये,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

आशा एक रामजी से दूजी आशा छोड़ दे,
नाता एक रामजी से दूजे नाते तोड़ दे
साधु संग राम रंग अंग अंग रंगिये,

Tags:

sita ram sita ram kahiye lyrics
सीताराम सीताराम कहिए जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए
सीताराम सीताराम कहिए रिंगटोन डाउनलोड
सीताराम सीताराम सीताराम कहिये mp3
मुख में हो राम नाम राम सेवा हाथ में
सीताराम सीताराम भजन
सीताराम कविता
sita ram

Post a Comment

Previous Post Next Post