मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा भजन लिरिक्स
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
सत्य है ईश्वर,
शिव है जीवन,
सुन्दर यह संसार है ।
तीनो लोक हैं तुझमे,
तेरी माया अपरम्पार है ॥
ॐ नमः शिवाय नमो,
ॐ नमः शिवाय नमो
मन मेरा मंदिर,
शिव मेरी पूजा,
शिव से बड़ा,
नहीं कोई दूजा ।
बोल सत्यम शिवम्,
बोल तू सुंदरम,
मन मेरे शिव की महिमा,
के गुण गए जा ॥
पार्वती जब सीता बन कर,
जय श्री राम के सन्मुख आयी ।
राम ने उनको माता कह कर,
शिव शंकर की महिमा गायी ।
शिव भक्ति में सब कुछ सुझा,
शिव से बढ़कर नहीं कोई दूजा ।
॥ बोल सत्यम शिवम्...॥
तेरी जटा से निकली गंगा,
और गंगा ने भीष्म दिया है ।
तेरे भक्तो की शक्ति ने,
सारे जगत को जीत लिया है ।
तुझको सब देवों ने पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा।
॥ बोल सत्यम शिवम्...॥
मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा ।
बोल सत्यम शिवम्, बोल तू सुंदरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गए जा ॥
Tags:
man mera mandir shiv meri pooja mp3 song download pagalworld
man mera mandir shiv meri puja lyrics download mp3
man mera mandir shiv meri puja lyrics in english
man mera mandir shiv meri pooja mp3 song 320kbps download
man mera mandir shiv meri pooja mp3 song free download mr jatt
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा हिंदी लिरिक्स
man mera mandir shiv meri puja ringtone
शिव भजन हिंदी लिरिक्स
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा रिंगटोन
Man mera mandir aankhen diya bati Lyrics in Hindi