इतनी किरपा संवारे बनाये रखना भजन लिरिक्स
इतनी किरपा संवारे बनाये रखना,
और मरते दम तक सेवा में लगाये रखना
तू मेरा मैं तेरा बाबा तू राजी मैं राजी,
तेरे नाम पे लिखदी मैंने इस जीवन की बाजी,
लाज तुम्हारे हाथ है बचाए रखना,
और मरते दम तक सेवा में लगाये रखना
इतनी किरपा संवारे बनाये रखना..
तेरे प्रेमियों में मन लगता और कही ना लागे,
तेरे दवार के आगे बाबा सब फीका सा लागे,
भजनों की इस भूख को जगाये रखना,
और मरते दम तक सेवा में लगाये रखना
इतनी किरपा संवारे बनाये रखना,....
हाथ जोड़ कर करू प्राथना मुझको भूल ना जाना,
तेरे दर पर लगा रहे बस मेरा आना जाना,
दिन पे दिन ये सिलसिला चलाये रखना,
और मरते दम तक सेवा में लगाये रखना
Tags:
इतनी कृपा सांवरे बनाए रखना मरते दम तक सेवा में लगाए रखना lyrics
इतनी कृपा सांवरे बनाए रखना लिरिक्स भजन
सभी भजन लिरिक्स
कृष्ण जन्म भजन लिरिक्स
इतनी कृपा सावरे बनाये रखना लिरिक्स
इतनी कृपा सांवरे बनाए रखना अनुरोध आचार्य का भजन
इतनी कृपा सांवरे बनाए रखना Mp3 Download
इतनी कृपा सांवरे बनाए रखना ringtone
इतनी कृपा से
अनिरुद्धाचार्य जी महाराज
Itni Kirpa Sanware Banaye Rakhna MP3 song download pagalworld